
ऊना/सुशील पंडित: इस वार किसानों को मक्की की फसल के दाम अच्छे ना मिलने के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है । इस वार किसान को मक्की की फसल के 600 से 800 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से व्यापारियों द्वारा अदा किए जा रहे हैं। जिससे हिमाचल प्रदेश के किसान परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। मक्की की फसल के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद लगाए बैठे किसान खरीददारों का इंतजार कर रहे हैं, परंतु उचित कीमत नहीं मिल पाने से किसान परेशान हैं, क्योंकि मक्की की फसल इस वार घाटे का सौदा सिद्ध हुई है। जबकि पिछली बार मक्की की अच्छी कीमत मिली थी। किसानों ने सरकार से आग्रह किया है कि जैसे किसान बागवान समृद्धि योजना के तहत उन्होंने किसानों को ग्रीन हाउस लगाने के लिए अनुदान देती है उसी प्रकार किसानों की दयनीय स्थिति को देखते हुए कलेक्शन सेंटर खोलने की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके। और किसान मक्की की फसल से मुंह ना मोड़ें बल्कि प्रोत्साहित हो।