
ऊना (सुशील पंडित)। हिमाचल प्रदेश में इंडस्ट्री लगवाने के लिए हिमाचल बाहरी राज्यों से प्रबंधकों को आमंत्रित करता है कि हिमाचल में उधोग स्थापित करें जिससे हिमाचल के युवाओं को नौकरी मिल सके। जिसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार उन उद्योगों को सब्सिडी भी मुहैया करवाती है। सरकार को सिर्फ यह लालच होता है कि हिमाचल प्रदेश के युवा को हिमाचल में नौकरी मिल सके। परंतु इसके विपरीत फैक्ट्री वाले लेबर तो बाहर से लाते हैं परंतु सब्सिडी के चक्कर में फैक्ट्री हिमाचल में लगाई जाती है।
ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर गांव वसाल में सामने आया है। यहां पर फैक्ट्री से निरंतर उठता विषैला धूंआ और राख तो स्थानीय लोगों को देखने को मिलती है। परंतु कोई भी कर्मचारी उसमें हिमाचली काम नहीं करता। इसका सीधा सा मतलब है कि उद्योग संचालक उद्योग तो यहां स्थापित करना चाहते हैं परंतु नौकरियां हिमाचली युवाओं को देना नहीं चाहते। इसका सीधा सा मतलब है प्रदूषित हिमाचल को नौकरी मिलेगी।
बाहरी राज्यों से आए लोगों को जब हमारे संवाददाता ने दत्ता दा उद्योग का दौरा किया तो पाया की फैक्ट्री से निरंतर धुआं निकल रहा है जो की चिमनी में ना जाकर स्थानीय क्षेत्र में फैल रहा है यहां सांस लेना भी दूभर है हिमाचल प्रदेश सरकार में बैठे अधिकारी इन बातों का शायद ध्यान नहीं करते जब तक कोई इन उद्योगों की शिकायत दर्ज ना करवाएं। तब तक विभाग कोई कार्रवाई नहीं करेगा। इस फैक्ट्री में मौजूदा समय में हमें कोई प्रबंधक नहीं मिला वहां सिर्फ कर्मचारी ही कार्य देखते हैं जब हमने फैक्ट्री के फोरमैन से बात की तो उनका कहना था कि हमने प्रदूषण विभाग से फैक्ट्री को सर्टिफाई कर रखा है जब उनसे पूछा गया फिर इतना धुआं क्यों आ रहा है तो वह कोई सटीक उत्तर नहीं दे पाए।
क्या कहते हैं प्रदूषण विभाग के एक्सियन…
जब इस संबंध में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एक्सियन एसके धीमान से बात की तो उन्होंने बताया कि हमें1100 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी एक शिकायत पत्र इस उद्योग को लेकर प्राप्त हुआ है। हमने अपने विभाग के जेई को इस उद्योग की जांच के लिए भेजा था यहां से धूएं के सैंपल एकत्रित किए गए हैं जिनको चेकिंग के लिए धर्मशाला लैव में भेजा गया है । जबकि पहले जब हम ने इस उद्योग की जांच की थी उसके बाद ही इसको विभाग द्वारा सर्टिफिकेट जारी किया गया था। अगर इस उद्योग में कुछ गलत पाया जाता है तो विभाग बनती कार्रवाई करेगा।