ऊना/सुशील पंडित: हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरिसिंह के 86वें जन्मदिन के अवसर पर हिमोत्कर्ष परिषद ने ऊना मुख्यालय पर संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान में नेत्र जांच शिविर व श्रदाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत मुख्य चिक्तिसाधिकारी डा.पुष्पा गर्ग ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। डा.पुष्पा गर्ग ने कहा कि स्वर्गीय कंवर हरिसिंह ने असंख्य लोगों को जनसेवा के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा शुरू की गई हिमोत्कर्ष संस्था आज समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय सेवाएं प्रदान कर रही है। शिक्षा,स्वास्थय,नेत्र सेवा,महिला सशक्तिकरण,दिव्यांगों के कल्याण सहित हर क्षेत्र में संस्था ने उल्लेखनीय कार्य किया है। इस अवसर पर रोटरी आई अस्पताल मारंडा से वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.रोहित गर्ग ने बताया कि धुस्साड़ा आई अस्पताल में नेत्र जांच के लिए नए उपकरण व सुविधाओं को जोड़ा गया है।
उन्होंने कहा कि अब धुस्साड़ा अस्पताल में ही स्वैफ्ट सोर्स टेक्रोलोजी युक्त आधुनिकतम ओसीटी मशीन के माध्यम से रेटीना या आंख के परदे की बीमारियों की त्वरित जांच व उपचार संभव हो पाएगा,वहीं सेटेलाईट के माध्यम से वरिष्ठ रेटीना विशेषज्ञ की राय से रियल टाईम में रोगी का उचार शुरू हो पाएगा। अब इसके लिए रोगियों को बाहरी राज्यों के अस्पतालों में नही जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही रोटरी अस्पताल धुस्साड़ा में कोर्निया ट्रांसप्लांट व इससे जुड़ी अन्य बीमारियों का भी उपचार हो रहा है। हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने कहा कि स्वर्गीय कंवर हरिसिंह की पुण्य स्मृति में परिषद ने द पालमपुर रोटरी आई फाऊंडेशन के सहयोग से हर माह के पहले शनिवार को दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक ऊना मुख्यालय पर नेत्र जांच ओपीडी शुरू करने का निर्णय लिया है।
इसमें जांच करवाने वाले रोगियों को आगे जांच के दौरान धुस्साड़ा आई अस्पताल में प्राथमिकता पर देखा जाएगा। परिषद जरूरतमंद व गरीब नेत्र रोगियों को चश्मे व मोतियाबिंद आपरेशन में सहयोग करेगी। इससे पहले हिमोत्कर्ष परिषद के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरिसिंह के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया व पुष्पाजंलि भेंट कर उन्हें श्रदासुमन अर्पित किए। शिविर में डा.रोहित गर्ग व टीम ने 100 के करीब नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की। रोगियों को मुफ्त दवाईंया भी दी गई। जांच के दौरान तीन नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद आपरेशन करवाने का परामर्श दिया गया। गंभीर रोगी को व्हील चेयर,किडनी रोगी छात्र व मेधावी छात्रा को वित्तिय सहायता प्रदान कार्यक्रम में मुख्यातिथि डा.पुष्पा गर्ग ने परिषद की तरफ से ऊना के वार्ड 11 से गंभीर रोगी बलराज कुमार को व्हील चेयर प्रदान की। जबकि वार्ड 9 के निवासी किडनी रोगी आईटीआई कर रहे मेधावी छात्र सूजल को 5 हजार रूपए की वित्तिय मदद दी,वहीं परिषद ने उसे हर माह दो हजार रूपए बीमारी में सहायता के रूप में देने की प्रतिबद्वता जताई। कार्यक्रम में ऊना की एक मेधावी छात्रा मुस्कान को बीएड शिक्षा के लिए 11 हजार रूपए की छात्रवृति भी दी गई।
इन्हें किया गया सम्मानित कार्यक्रम में परिषद पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि डा.पुष्पा गर्ग को शाल,टोपी व बूके भेंट कर सम्मानित किया। जबकि नेत्र जांच शिविर में सेवाएं देने के लिए डा.रोहित गर्ग,अतुल पराशर,अजय राणा व अजय चौधरी को भी सम्मानित किया गया। यह रहे उपस्थित कार्यक्रम में परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर,महासचिव नरेश सैणी,जिलाध्यक्ष कर्णपाल सिंह मनकोटिया,सदस्य अनिति सूद,रमा कंवर,मनीषी ठाकुर,शेषपाल सिंह ठाकुर,रजनीश डोगरा,एमएम गर्ग,अश्विनी,संस्थान की उपप्रधानाचार्य रंजू,प्रशिक्षिका मीना ठाकुर,निशा कुमारी,पूर्व पार्षद कै.चरणदास,तृष्णा शारदा,अशोक कालिया,मंजू कश्यप,निशा ठाकुर,मुनिंद्र अरोड़ा,सुधीर कुमार,अनुज कंवर,अनिरूद शारदा,रामपाल पटौदी सहित संस्थान की छात्राएं व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे