
ऊना/सुशील पंडित: हरोली भाजपा मंडल खास की अध्यक्ष मति अनीता जसवाल ने जारी प्रेस व्यक्तव्य में कहा है की हरोली भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व प्रदेश भाजपा नेत्रितव से चर्चा करने करने के उपरांत मंडल की कार्यकारिणी को घोषित किया है।
उपाध्यक्ष के दायित्व के लिए काँगड के धर्मपाल चौधरी , हरोली से सतीश ठाकुर , बढेड़ा से शाम लाल , भदसाली हार से पुष्प देवी को सौपा गया है। महामंत्री के दायित्व के लिए भैणी खड्ड से अश्वनी सोंखला व हरोली के गोल्डी कोंडल को यह दायित्व दिया गया है, कोषाध्यक्ष का दायित्व भदौडी के इकवाल सिंह को दिया गया है , सचिव का दायित्व ईसपुर से रानी देवी , भदसाली से सुदेश कुमारी , पंडोगा से मुकेश राणा, समनाल से संतोख सिंह व धर्मपुर से अनीता चौधरी को सौपा गया है, कार्यलय सचिव का दायित्व सलोह से रणबीर सिंह को दिया गया है , मिडिया प्रभारी का दायित्व घालुवाल से राहुल गौतम को बनाया गया है , इसी तरह से खड्ड के मोहित अग्निहोत्री को प्रवक्ता के रूप में चुना गया है , आई०टी० संयोजक के रूप में बढ़ेडा के हर्ष बदान व आई०टी० सह संयोजक का दायित्व पंजावर के राज कुमार को दिया गया है , सोशल मीडिया संयोजक का दायित्व पंजवार के सुखदेव मनकोटिया उर्फ़ रूबी मनकोटिया व सोशल मीडिया सह संयोजक का दायित्व सेंसोवल के शिव कुमार को दिया गया है ,
मंडल कार्यकरिणी के सदस्यों में हरोली से अश्वनी कुमार, पंजूआना से पंकज मान, रोड़ा के हरीश चौधरी,सेंसोवल के नरदेव सिंह, बढेड़ा के तिरलोक सैनी , बढेड़ा से लाल सिंह , कागड़ से रजनी बाला , ईसपुर से मीना धीमान , बढेड़ा से रमा शर्मा , पंडोगा से सन्देश कुमारी ,ईसपुर से सपना रानी , पंडोगा से रक्षा देवी , पंडोगा से रानी देवी , सलोह से श्रुति राणा , घालुवाल से मीनाक्षी शर्मा , पंजावर से हरमिंदर सिंह , पंजावर से रमेश चंद , खड्ड से नरेश सोंखला व रविन्द्र कुमार , ईसपुर से बक्शो देवी , पंजावर से कृपाल सिंह , पंडोगा से सागर सिंह व अशोक कुमार , खड्ड से करनैल सिंह , पंजावर से रोशन लाल व पंडोगा से अशोक कुमार को बनाया गया है . स्थाई आमंत्रित सदस्यों में पालकवाह से प्रो राम कुमार , पंजावर से जगजीत सिंह मनकोटिया , पंडोगा से गुलविंदर सिंह गोल्डी , नागनोली ओंकार सिंह कसाना व सलोह से परमजीत सिंह जसवाल को बनाया गया है। हरोली भाजपा मंडल खास की अध्यक्ष मती अनीता जसवाल ने कहा की यह नियुक्तिया तत्काल प्रभाव से लागू है।