नालागढ़/सोलन (सचिन बैंसल)। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड के विद्युत उप मंडल मानपुरा के अंतर्गत शनिवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक विद्युत उपकेंद्र दवनी से संचालित 11 केवी के फीडर संख्या 1,2, 4,10, 12,14 तथा 17 की विद्युत आपूर्ति बंद की जाएगी।
इस कारण इन फीडरों से संचालित गांव लोधी माजरा, बनबीरपुर, माजरू, जट्टी माजरा, डुमनवाला, जोडिया, पंगा, कुवाला, शाहपुर, बेर वाला, नंडपुर, डावनि, कांऊडी, गुरु माजरा, ढेला, दोदूवाल, बूथगढ़, मानकपुर, किशनपुरा, बनबीरपुर, लोधी माजरा, रोहटांवाला, निचला ठेडा, बसोला, कोलका, बागवाला तथा बल्लू बाला के अतिरिक्त इन क्षेत्रों में स्थापित औद्योगिक इकाइयों में भी शनिवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्त इसी दिन विद्युत उपकेंद्र दवनी से संचालित 66 के वी इंडोरमा तथा विंनसम फीडरों की विद्युत आपूर्ति भी सुबह 10 से बाद दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उप मंडल मानपुरा के सहायक अभियंता मनजीत चौधरी ने दी गई है।