नैतिकता एक ऐसा विषय है जो कि दिल से काम करता है न कि दिमाग से
नैतिकता अंत:करण का विषय है हमें समझ से समझना चाहिए
एनएसएस के छात्रों को पढ़ाया नैतिकता का पाठ बोले देश है सबसे पहले
बद्दी\सचिन बैंसल: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बददी में चल रहे सात दिवसीय शिविर के छटे दिन जहां छात्रों ने स्कूल परिसर में साफ सफाई की वहीं आज नैतिकता व हमारा दायित्व पर मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव डा. रणेश राणा ने अपने विचार छात्रों से सांझे किए। राणा जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बददी के पूर्व छात्र भी रहे हैं ने कहा कि हम चाहे किसी भी पद दायित्व पर पहुंचे हमें अपनी माटी से अलग नहीं होना चाहिए और न ही संस्कारों को भूलना चाहिए। उन्होने कहा कि नैतिकता एक ऐसा विषय है जो कि दिल से काम करता है न कि दिमाग से।
जो भी चीज देश हित, समाज हित व धर्म के हित में हो वही नैतिकता है। हमें अपने निजी फायदे व स्वार्थ के लिए काम नहीं करना चाहिए बल्कि वही चीज करनी चाहिए सबके हित में हो और सार्थक हो। उन्होने कहा कि नैतिक विकास एक ऐसा विकास है जिसमें बच्चे सही तथा गलत व्यवहार के बीच अंतर करके उनके अनुरूप अपने व्यवहार में परिवर्तन करते हैं। नैतिक विकास में बच्चे समाज के कुछ ऐसे नियमों को सिखाते हैं जिनके माध्यम से उन्हें हैं गलत तथा सही व्यवहार के बीच अंतर करने में मदद मिलती है।
नैतिकता का तात्पर्य है सही और गलत में अंतर करने की क्षमता, इस अंतर पर कार्य करना और जब हम सही काम करते हैं तो गर्व महसूस करना और जब हम गलत काम करते हैं तो अपराध या शर्म महसूस करना। भावनात्मक पहलू उन निर्णयों से जुड़ी भावनाओं को समाहित करता है जिन्हें नैतिक रूप से सही या गलत माना जा सकता है, जैसे अपराध बोध या सहानुभूति। यह भी नैतिकता में आता है कि व्यक्ति बेईमानी को बढ़ावा देने वाली परिस्थितियों में या जब उन्हें किसी जरूरतमंद की सहायता करने का अवसर मिलता है, तो वे किस प्रकार व्यवहार करते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राम लाल, एनएसएस प्रभारी रजत ठाकुर, डीपी जसवंत राय, ममता ठाकुर व सरोज भी उपस्थित रहे।
कल होगा समापन-रजत
सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन 14 नंवबर गुरुवार को होगा। एनएसएस प्रभारी रजत ठाकुर ने बताया कि इस शिविर में 21 बच्चे भाग ले रहे हैं जिन्होने विद्यालय के अलावा आसपास के संस्थानों व पुराने स्थलों की साफ सफाई की। स्कूल में भी क्यारियों का निर्माण किया गया।
कैपशन-बददी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में छटे मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव डा. रणेश राणा के साथ सामूहिक चित्र में छात्रगण।