
शहर के सभी वरिष्ठ सदस्यों की सूची का किया जाएगा संकलनः कर्नल भल्ला
बद्दी (सचिन बैंसल)। बद्दी की सबसे पुरानी वरिष्ठ नागरिकों की संस्था सीनियर सीटिजन वेलफेयर सोसाईटी की टेलीफोन डायरेक्टरी का अनावरण दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने एकम रिर्जोट में वरिष्ठ नागरिक अभिनंदन समारोह के दौरान किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की धरोहर होती है हमें इनके अनुभवों एवं जीवन के आर्दर्शों के पद चिन्हों पर चलते हुए अपने जीवन के लक्ष की ओर आगे बढना चाहिए । उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों द्वारा बनाई गई वरिष्ठ नागरिक टेलीफोन डायरेक्टरी की सराहना करते हुए कहा कि यह डायरेक्टरी हरेक नागरिक के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्व होगी क्योंकि इसमें बददी, नालागढ, बरोटीवाला के अधिकतर वरिष्ठजनों का पूरा विवरण अंकित किया गया है।
सीनियर सीटिजन वेलफेयर सोसाईटी के प्रधान कर्नल पीजेएस भल्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी संस्था ने शहर के सभी प्रबुधजनों/वरिष्ठ नागरिकों की डाक्यूमेंटरी तैयार की है कोई भी वरिष्ठ सदस्य अपना पूरा ब्योरा सायं 4 बजे से 6 बजे तक हर रोज सामुदायिक केन्द्र फेस 2 कार्यालय में भेज सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सोसाईटी का लक्ष्य है कि शहर के प्रत्येक वरिष्ठ सदस्य का पूरा विवरण डाक्यूमेंटरी में अंकित हो । उन्होंने हेल्पेज इंडिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठों के हितो के लिए संस्था द्वारा प्रदेश में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें सेकडों वरिष्ठ नागरिक लाभ उठा रहे हैं। सोलन जिला की एकमात्रा इकाई बददी में कार्यरत है जोकि हाउसिंग बोर्ड में सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक निरंतर खुलती है।
इस अवसर पर डा. सुरेश शर्मा, दर्शन पाल, निरंजन लाल त्यागी, अशोक खन्ना, वरयाम सिंह, डा. बलदेव सिद्वू, डा. एस के धीमान, सुरश बंसल, के एन श्रीवास्तव, हरी चन्द कसाना, दवारका नाथ सूद, डीआरडीओ रिटायर एसबी मिश्रा, सोम प्रकाश छाबरा, मितर पाल शर्मा, अरूण शर्मा, राम बाबू गुप्ता, सूरज भान बंसल, मोहिन्दर ग्रोवर, किरपा राम ठाकुर, ठाकुूर अमर सिंह, रवीन्द्र कुमार गुप्ता,बलबीर सिंह तोमर, सूरेन्द्र कुमार सिंह आदि अनेक वरिष्ठ गणमान्य मौजूद रहे।