
ऊना/सुशील पंडित: उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने सोमवार को उपमंडल अंब के प्रसिद्ध बाबा बड़भाग सिंह गुरुद्वारा मैड़ी साहब में चल रहे ऐतिहासिक होली मेले के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा बैरी साहब, मंजी साहब और चरण गंगा जी सहित मेला परिसर के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया और एसडीएम अंब सचिन शर्मा भी उनके साथ थे।
उपायुक्त ने कहा कि मेले के सफल और सुरक्षित संचालन के लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। उन्होंने विभिन्न स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता, ट्रैफिक प्रबंधन और मेडिकल सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसे प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए।
मेडिकल सुविधा और आपातकालीन सेवाएं तत्पर
उपायुक्त ने बताया कि श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के मद्देनजर मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और आयुष विभाग के चिकित्सा कैंप स्थापित किए गए हैं। साथ ही आपातकालीन स्थिति के लिए नैहरी, मैड़ी और चरण गंगा क्षेत्र में एक-एक एंबुलेंस तैनात की गई है। मेला क्षेत्र में मेडिकल पोस्ट भी उपलब्ध हैं ताकि जरूरतमंदों को त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।
14 मार्च को झंडा चढ़ाने की रस्म, 16 मार्च को पंजा प्रसाद
उपायुक्त ने बताया कि परंपरा के अनुसार 14 मार्च को गुरुद्वारा मंजी साहब में झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की जाएगी, जबकि 16 मार्च की मध्यरात्रि को पंजा प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के विशेष प्रबंध किए गए हैं ताकि आयोजन निर्विघ्न संपन्न हो सके।
स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान
उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लिए सुलभ इंटरनेशनल संस्था को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक दुकान के बाहर डस्टबिन रखना अनिवार्य किया गया है ताकि मेला क्षेत्र स्वच्छ और व्यवस्थित बना रहे। साथ ही, खुले पेट्रोल, डीजल या गुब्बारे फुलाने वाले सिलिंडर के उपयोग पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
आमजन से सहयोग की अपील
उपायुक्त ने श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता से अपील की कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और मेले के शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित आयोजन में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
वहीं पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।