
खाली जमीन पंचायत मैदान विकसित करेगी
नालागढ/सोलन (सचिन बैंसल)। जग सेवा सोसायटी ने बघेरी के अल्ट्राटेक कंपनी के साथ खाली पड़े मैदान को खेल मैदान तैयार करने की के लिए सरकार व प्रशासन से आग्रह किया है। सासोयटी के प्रधान जगपाल राणा ने कहा कि बघेरी पंचायत के पंडयाना में खाली जमीन पड़ी है जो बच्चों के लिए मैदान के लिए काम आ सकती है। पंचायत इस मैदान को विकसित नहीं कर सकत है। यह जमीन कंपनी के नाम हो चूुकी है।
लेकिन यह कई वर्षो से खाली पड़ी है इसे आज तक कंपनी ने कभी कोई काम नही किया। कंपनी ने अपनी चार दिवारी के बाहर से इसे रखा गया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस जमीन को पंचायत को दिया जाए जिससे यहां पर खेल मैदान विकसित किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में इसको दोबारा प्रदेश सरकार के नाम किया जाए ताकि इसे खेल मैदान तैयार किया जाए।
जगपाल सिंह राणा ने इस बारे में एसडीएम नालागढ के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी भेजा है। इस मौके पर उन्होने युवाओं को नशे से दूर रहने का भी अभियान किया है। इस दौरान बघेरी के उपप्रधान विक्की राणा, रिया के उपप्रदान लखविंद्र सिंह, बघेरी के पूर्व प्रधान दर्शन सिंह, सोहन सिंह, हरजिंद्र सिंह समेत सभी वार्ड पंच व अन्य लोग उपस्थित रहे।