
25 स्कूलों के 51 टॉपर विद्यार्थीयों को नकद पु्ररस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
चितकारा विश्वविद्यालय के वीसी डाक्टर विरेंद्र कंवर रहे मुख्य अतिथि
बददी/सचिन बैंसल: डी डी ट्रस्ट कायल सप्पड द्वारा ड्रिम शेर्पस अकेडमी अमरावती में पहली हकाथन पारितोषिक वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि चितकारा विश्वविद्यालय के वीसी डाक्टर विरेंद्र कंवर रहे तथा गोदरेज के वाईस प्रेजिडेंट मनोहर टेगटा, बिपीन गुप्ता रिटार्यड बैंक अधिकारी रहे। पहली हकाथन प्रतियोगिता का आयोजन फरवरी 2020 में दून विधानसभा क्षेत्र के 42 स्कूलों के दसवीं तथा बाहरवीं के विद्याथियों में किया गया था। जिसमें से 25 स्कूलों के 51 विद्यार्थी टॉप थ्री में उर्तीण हुए हैं। पहला स्थान अर्जित करने पर एक हजार नकद इनाम, दूसरे स्थान पर 750 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को 5 सौ रूपये नकद इनाम तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी छात्रों को अपने जीवन का लक्ष्य सुनिश्चित करना चाहिए तथा उसके लिए हर समय प्रयत्नपूर्वक भरपूर मेहनत करते रहना चाहिए। आपका कोई भी लक्ष्य आपके हौसले से बडा नहीं हो सकता। इसलिए खूब मेहनत करोगे तो कामयाबी निश्चित तौर पर मिलेगी। विशिष्ट अतिथि मनोहर टेगटा ने कार्पोरेट लाईफ के बारे में विस्तृत जानकारी दी कि कैसे हम कार्य की अधिकता के समय अपने आपको संयमित रहते हुए अपनी उत्पादकता बढा सकते हैं। बिपीन गुप्ता ने बैंकिग सैक्टर के बारे में केन्द्र सरकार की जन हितैषी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष बीआर वर्मा ने आये हुए सभी अतिथियों को स्वागत एवं धन्यवाद किया तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आपके जीवन में किसी समस्या के समाधान के लिए डीडी ट्रस्ट हर सम्भव सहायता करेगा। इस अवसर पर ड्रीम शेपर्स अकेडमी के प्रिंसिपल डाक्टर सुरेश ठाकुर सहित समस्त प्रवक्ता मौजूद रहे।