
ऊना/ सुशील पंडित: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने शिव मंदिर चमुक्खा और शिव मंदिर बनौडे महादेव में पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ रुद्राभिषेक किया और भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया। भाजपा नेता दविंदर भुट्टो का मंदिर कमेटी और स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत और सम्मान किया गया।
कमेटी सदस्यों ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर दविंदर भुट्टो ने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व हमें भक्ति, संयम और आत्मचिंतन का संदेश देता है। उन्होंने भगवान शिव से क्षेत्र की सुख-समृद्धि और जनता के कल्याण की कामना की। शिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने दूध, जल, बेलपत्र और धतूरा चढ़ाकर भोलेनाथ की पूजा की। भजन-कीर्तन और शिव तांडव स्तोत्र के पाठ से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने स्थानीय लोगों से संवाद भी किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि वे हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं और क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे। मदिर कमेटी के सदस्यों ने दविंदर भुट्टो के आगमन पर हर्ष व्यक्त किया और उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक का धार्मिक आयोजनों में योगदान सदैव प्रेरणादायक रहा है।
महाशिवरात्रि के इस अवसर पर मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद भी ग्रहण किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मलांगड़,राज कुमार,सूरम सिंह, सुदर्शन शर्मा,रोहित रॉकी, लवणीश राणा के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।