हरदीप बावा ने पंजाब सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर करवाया कार्य प्रारंभ
बददी/सचिन बैंसल: 9 माह में बनकर तैयार होगा पुल-अशोक राणा: नालागढ़ उपमंडल के तहत पंजाब को हिमाचल से जोडऩे वाले दभोटा पुल की पंजाब सरकार ने ड़ेढ साल बाद सुध ली है। जुलाई 2023 में बरसात में क्षतिग्रस्त हुए दभोटा पुल के नवनिर्माण की शुरुआत आज पंजाब सरकार के लोक निर्माण विभाग ने कर दी है। इस पुल को लेकर प्रदेश के उद्योग संगठन लघु उद्योग संघ ने दभोटा व भरतगढ़ पंचायत के ग्रामीणों के साथ मिलकर इसी पुल पर धरना दिया था और तब जाकर पंजाब व हिमाचल सरकार की नींद खुली थी।
पंजाब सरकार के अधिकारियों ने बुधवार को मौके पर आकर पुल के काम के शुरुआत की वहीं हिमाचल सरकार की ओर से नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा उपस्थित रहे। इस पुल का निर्माण तीन करोड रुपये की राशि से हो रहा है जिसमें हिमाचल व पंजाब ने डेढ़-डेढ़ करोड रुपये की राशि जारी की है क्योंकि यह पुल पंजाब व हिमाचल के हिस्से में पड़ता है। पंजाब सरकार के लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अपनी टीम व ठेकेदार के साथ दभोटा गांव पहुंचे और उन्होने विधायक हरदीप सिंह बावा के साथ मिलकर क्षतिग्रस्त पुल का काम शुुरु करवाया वहीं लंबे समय से पुल के लिए लड़ाई लडने वाले लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कुमार राणा व महासचिव अनिल मलिक ने भी विशेष तौर पर शिरकत की। पंजाब से आए अधिकारियों ने बताया कि इस पुल का निर्माण कार्य 9 माह में किया जाएगा और ठेकेदार को टेंडर अवार्ड कर दिया गया है।
वहीं हरदीप सिंह बावा ने कहा कि हिमाचल सरकार ने बहुत देर पहले अपने हिस्से का ड़ेढ करोड़ पंजाब सरकार को दे दिया थावहीं पंजाब ने भी इतने ही पैसे डाले हैं। उन्होने कहा कि पहले नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव और बाद में लोकसभा की आचार संहिता लगने के कारण पुल निर्माण में कुछ बिलंब हुआ है लेकिन अब रिकार्ड तोड 9 माह में इसके टूटे हुए पिल्लरों की मुरम्मत करके इसको चालू कर दिया जाएगा। इसके अलावा जो पुल का सुरक्षित हिस्सा है उसके दोनो ओर मजबूत कंक्रीट वाल भी लगाई जाएगी। वहीं इंडस्ट्रीज एसोसिएशन लघु उद्योग संघ के राज्य अध्यक्ष अशोक राणा ने कहा कि हमने इस पुल को लेकर अप्रैल में एक बड़ा धरना दिया था और हम कई बार एसडीएम आंनदपुर साहिब तथा पंजाब के लोक निर्माण विभाग को भी मिले थे। कई बार लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को भी ज्ञापन भेजा गया। उन्होने कहा कि हरदीप बावा ने जो काम शुभारंभ करवाया है उससे उद्योग संगठन संतुष्ट है। राणा ने कहा कि हर काम में देरी हो ही जाती है लेकिन अब आशा है कि यह पुल रिकार्ड तोड 9 माह में बनकर जनता को समर्पित होगा।