बिलासपुरः नव वर्ष पर श्री नैना देवी जाने के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। श्री नैना देवी मेले में अब तक 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु माता श्री नैना देवी जी के दर्शन करके अपने नववर्ष का आगाज कर चुके हैं। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ श्री नैना देवी मंदिर में नव वर्ष बड़ी धूम धाम से मनाया और अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की।
नव वर्ष के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन के निर्देशानुसार मंदिर के द्वार सुबह आरती के बाद 1.30 बजे खोल दिए गए। सुबह की आरती के साथ ही मंदिर में नव वर्ष का शुभारंभ हुआ। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षा कर्मियों ने छोटे-छोटे ग्रुपों में रोककर मंदिर भेजा और लाइनों में ही दर्शन करवाए।
मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर और डीएसपी विक्रांत श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु डटे रहे और हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर बनाए रखी। पंजाब से आई कई समाजसेवी संस्थाओं ने श्रद्धालुओं के लिए खान पान की व्यवस्था की और स्वादिष्ट व्यंजन परोसे। आज रात तक भारी मात्रा में श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी रहेगा।