
बंगाणा/सुशील पंडित: “मेेरा परिवार कांग्रेस परिवार” कैंपेन के तहत कुटलैहड़ में कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुटता का प्रदर्शन कर विरोधियों के हौसलों को पस्त करेंगे। कुटलैहड़ कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष विवेक शर्मा रविवार को बौल में आयोजित “मेरा परिवार कांग्रेस परिवार” कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। विक्कू ने कहा कि मिशन 2022 के लक्ष्य को लेकर एकजुट हुए कार्यकर्ता आज से ही बूथ स्तर पर जुटकर अपने खेमें में नए सिपाहियों को भरने का कार्य भी शुरू कर देंगे, ताकि लक्ष्य को आसानी के साथ हासिल किया जा सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस कैंपेन को कांग्रेस के हर कार्यकर्ता ने पूरे परिश्रम और माइक्रो प्लानिंग के साथ सफल बनाना है। सोशल मीडिया के माध्यम से हमें विरोधियों को बताना है कि इतने सारे लोग हमारे साथ जुड़े रहे हैं। विक्कू ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 10 मार्च को शिमला के चौड़ा मैदान में वाले महँगाई के खिलाफ होने वाले रदारसजी में 220 के लगभज कर। केइससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। उपरांत इसके ऊना ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय हजारी लाल धीमान और टिकरी बॉर्डर पर शहीद हुए किसानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई। वहीं पंचायती चुनावों में चुनकर आये कांग्रेस विचारधारा के प्रतिनिधियों को पार्टी का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं कुटलैहड़ कांग्रेस कमेटी के महासचिव कैप्टन रघुवीर सिंह ने कहा कि ‘मेरा परिवार कांग्रेस परिवार’ में बड़े से छोटे नेता बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहुंच कर उनके घरों में पार्टी का झंडा फहराकर कुटलैहड़ में ब्लॉक अध्यक्ष विवेक शर्मा को अपना समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि 2022 तक लोकतंत्र को मजबूत बनाने, संगठन को मजबूत करने, पार्टी की विचारधारा की स्वीकृति बढ़ाने का ये सफल प्रयास होगा। इस मौके पर देवेंद्र भुट्टो ने कहा मिलकर लड़ाई लड़ी जाएगी।

ये रहे उपस्थित प्रदेश सचिव देशराज गौतम, देसराज मोदगिल, कर्नल हंसराज,करण चंद शर्मा, महेंद्र सिंह, प्रवीण दुआ, विवेक मींका, सुमित शर्मा, रमेश सैनी, ज्ञान चंद, देवराज, रोशन लाल, योगराज, सुरजीत सिंह, रत्तन चंद, राजीव शर्मा, मग्नेश शर्मा, राम आसरा, प्रश चंद, प्रवीण शर्मा, इब्राहिम, इकबाल सिंह, रमेश बंगा, लांगू राम, रमन, सुरेश दत्त, कुलदीप सिंह , राजेश कुमार, रामदास, यशपाल, जितेंद्र सैनी, सोमेश शर्मा, अश्विनी, अजमेर ठाकुर, शिवनाथ, मोती लाल, सुषमा, कंचन, सिकंदरा, बबीता, सुरेन्द्रा, चरनी देवी, शारदा देवी, गुलशन कुमार, सत्तपाल, महिंद्र सिंह, सोनू, सुंदर,देशराज,सौरभ सेखड़ी, अरुण पटियाल समेत अन्य कार्यकर्ता ।