ऊना (सुशील पंडित/ रोहित शर्मा)। जिला पुलिस नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया हुआ है । इसी के अंतर्गत थाना गगरेट के तहत आशापुरी अंबोटा लिंक रोड से दो युवकों को .73 ग्राम चिट्ठा, 37 नशीली गोलियां( clovidol) और 100 एसआर के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार अंबोटा लिंक रोड पर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल संख्या (एचपी 20सी 2626) को चैकिंग के लिए रोका, बाइक पर दो युवक सवार थे। युवकों की तलाशी लेने पर यह नशे का समान उक्त युवकों से बरामद हुआ।
आरोपित युवकों की पहचान अशोक कुमार (30 वर्ष)पुत्र मागुराम गांव दयोली जिला ऊना ब हरजीत सिंह ( 29 वर्ष)पुत्र हरदेव सिंह गांव सगनेई थाना गगरेट जिला उन्नाव के रूप में हुई है आरोपित युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।