
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते डीटा मोड़ पर मारपीट कर जाति सूचक शब्द कहने पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में ओंकार सिंह पुत्र कुलदीप सिंह गांव डीटां डाकघर बीदडवाल तहसील हरोली ने बताया कि जब यह डीटा मोड़ पर खड़ा था तो अजय , रजत पुत्र सुलिंदर सिंह, निवासी छेत्रा ने इसके साथ मारपीट की व् जातिसूचक शब्द कहे।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 115(2), 351 (3), 3 (5) व् 3(1)(R) SC&ST एक्ट के तहत थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।