![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना मैहतपुर में मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में सुशील कुमार पुत्र स्वर्गीय कर्म चन्द निवासी गांव सोहारी, ड़ाकघर टकोली तहसील बंगाणा ने आरोप लगाया कि यह स्टेनफोर्ड़ कम्पनी मैहतपुर में काम करता है और दिनांक 2 फरवरी 25 को ड्यूटी करने के वाद घर जा रहा था तो वह शराब फैक्ट्री के पास पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद विक्रम चौधरी, कुलदीप चन्द, भुपिंद्र राणा, अरूण कुमार, दीपक कुमार ने मुझे रोका तथा मेरे साथ बहसबाजी करने लगे।
जब मैं विक्रम से बात कर रहा था तो उसके साथी कुलदीप व भूपेंद्र मेरे पीछे खडे थे, तभी किसी ने मेरे सिर पर किसी चीज से वार किया और उसके बाद विक्रम व उसके सभी साथियों ने मेरे साथ मार पीट की। जिस से यह चोटिल हो गया। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर विक्रम सिंह चौधरी गांव फत्तेबाल व अन्य के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना मैहतपुर में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।