
ऊना/सुशील पंडित: साहब ससुराल वाले दहेज के लिए करते हैं मारपीट और देवर करता है छेड़छाड़ व पति देता है मानसिक प्रताड़ना, मुझे न्याय दिलवाया जाए।ऐसी ही शिकायत जिला ऊना के एक गांव की महिला ने पुलिस को दी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला ऊना के ही एक गांव की महिला ने महिला पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि इसकी शादी बलवंत पुत्र केवल सिंह निवासी गांव भीम नगर नजदीक मोरनिंग स्कूल होशियारपुर (पंजाब) के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद ही इसका पति व ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे व इसे मानसिक व शारीरिक तौर पर भी प्रताड़ित करने लग पड़े व मारपीट करने लगे। इस का पति भी मारपीट करता है। वहीं इसका देवर भी इसके साथ अश्लील हरकतें करता है और न्याय की गुहार लगाई है। जिस पर पुलिस ने धारा 74, 75, 85, 351 (2) BNS भा.न.स. के तहत महिला पुलिस थाना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।