![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत आते गांव मुबारिकपुर में पति-पत्नी से मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है।पुलिस थाना अम्व में दी शिकायत में अनीता कुमारी पत्नी अमीत कुमार निवासी मुवारिकपुर ने आरोप लगाया कि बीती रात करीब 9.32 बजे बच्चे इसके घर में तोड़फोड़ कर रहे थे और जव इसने उन्हे ऐसा करने से रोका तो उन बच्चों के अभिभावकों जिनमें हरदेव सिंह, हरदियाल सिंह, बलवीर सिंह, नरदेव सिंह, नरेश कुमार, निशान्त सिंह,विवेक ठाकुर, नवीन ठाकुर, अभिषेक ठाकुर निवासी मुबारिकपुर ने इस के साथ मारपीट की।
उसके बाद इसने अपनी पति अमित कुमार को इस घटना के बारे में फोन पर बताया और जव इसका पति घर आया तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की।वहीं पुलिस ने मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट आने पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना अम्ब में उपरोक्त सभी पर थाना अम्व में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।