ऊना/सुशील पंडित: मैहतपुर से झलेडा तक नैशनल हाइवे पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं की लोगों की वेशकीमती जानें जा चुकी है।
बीते रोज ही ऊना में श्मशान घाट के पास कट पर एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि कुछ रोज़ पहले लाल सिंगी में बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो चुकी है। उसी को देखते हुए पुलिस ने वहां पर ऊना से झलेडा की तरफ जाते हुए चढ़ाई से पहले व झलेडा से ऊना की तरफ आते हुए उतराई में बैरिकेड लगा दिए कि ट्रैफिक स्लो स्पीड में चले परंतु यह बैरिकेड भी दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। क्योंकि आज तक न वहां रिफ्लेक्टर है न ही कोई और व्यवस्था की गई है।