मंडीः मौसम में बदलाव के साथ दिन ब दिन धुंध भी बढ़ती जा रही है। इस दौरान लोग कई बार हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही मामला मंडी बाईपास फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर सामने आया है जहां, एक कार भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गई। संतुलन बिगड़ने से कार अचानक सड़क से नीचे फिसल गई और फिल्मी स्टाइल में घर की छत से होते हुए आंगन में जा गिरी। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया था और गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है।
जानकारी मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में टनल संख्या-6 मलोरी के पास एक घर में मंगलवार देर रात अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुन घर वाले सहम गए। घर के मालिक सेवानिवृत्त डीएसपी ब्रह्मदास और उनकी पत्नी सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरोज आर्य जैसे ही बाहर निकले तो सामने गिरी कार को देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया।
वहीं सुकेती खड्ड के पास फायर स्टेशन के कर्मचारी भी धमाके की आवाज सुनकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। सेवानिवृत्त सरोज आर्य ने मौके पर ही घायलों का प्राथमिक उपचार भी किया। इस हादसे में सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
बता दें, 4 युवक अपने दोस्त को बिन्द्रावनी टनल संख्या-7 के पास बस में बिठाकर लौट रहे थे। टनल संख्या-6 मलोरी के पास यह कार सड़क से फिसलकर सीधे एक घर की छत को ताेड़ते हुए आंगन में जा पहुंची। इस हादसे में कार सवार चारों युवक गंभीर घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घायल युवकों की पहचान अजय कुमार पुत्र बलिभद्र निवासी गांव मरथू, होशियार सिंह (20) पुत्र दलीप सिंह निवासी गांव सतोहल तहसील कोटली, मुकेश (25) पुत्र प्रेम लाल निवासी गांव सतोहल तहसील कोटली और प्रिंस (18) पुत्र हंसराज निवासी गांव चत्तोहली सरकाघाट के रूप में की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, जबकि घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।