
ऊना/ सुशील पंडित : वशिष्ठ पब्लिक स्कूल में शिक्षा मंत्रालय के नेशनल बुक ट्रस्ट की ‘बुक आॉन व्हील’ पुस्तकों की मोबाइल प्रदर्शनी बस पहुंची। इस मोबाइल प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों से संबंधित पुस्तकें थीं, जिन्हें देखकर बच्चे बहुत उत्साहित हुए। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में पठन कौशल को बढ़ावा देना था क्योंकि आजकल के तकनीकी युग में बच्चो में पुस्तकें पढ़ने की रुचि खत्म होती जा रही है। इस मोबाइल प्रदर्शनी में बच्चों को नेशनल बुक ट्रस्ट के बारे में अवगत करवाया तथा यह भी बताया कि नेशनल बुक ट्रस्ट ऐप डाउनलोड करके बच्चे किसी भी विषय से संबंधित पुस्तकें पढ़ सकते हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने नेशनल बुक ट्रस्ट की तरफ से आई टीम का धन्यवाद किया।