Himachalकुटलैहड़ में भाजपा सदस्यता का आंकड़ा होगा पच्चीस हजार पार:दविंदर भुट्टो

कुटलैहड़ में भाजपा सदस्यता का आंकड़ा होगा पच्चीस हजार पार:दविंदर भुट्टो

Date:

भाजपा कार्यलय बंगाणा में हुई सदस्यता को लेकर बैठक भुट्टो रहे मौजूद

अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए केंद्र की योजनाओं का सहारा ले रहे कुटलैहड़ के विधायक

ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ विस क्षेत्र में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर  मुख्य भाजपा कार्यलय बंगाणा में कार्यक्रम किया गया। जिसमे दो सौ से अधिक भाजपा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में कुटलैहड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने शिरकत करके सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं से भाजपा सदस्यता की फीडबैक ली और भाजपा सदस्यता अभियान में और तेजी लाने के आदेश दिए। ज्ञात रहे अभी तक कुटलैहड़ विस क्षेत्र में भाजपा सदस्यता अभियान के तहत सदस्यता का आंकड़ा पंद्रह हजार पार हो चुका है।

भाजपा नेता दविंदर भुट्टो ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में भाजपा की सदस्यता 25 हजार से पार करना लक्ष्य है। हम सभी उस लक्ष्य से ऊपर जायेंगे। भुट्टो ने कहा कि आज कुटलैहड़ का हर परिवार भाजपा की सदस्यता ले रहा है क्योंकि अब जनता जान चुकी है कि जिस प्रकार राज्य की सुक्खू सरकार राज्य में पौने दो वर्षो से आराम करके सरकार चला रही है व जनता को झूठ के सिवाए कोई बिकास नहीं मिल रहा है। भुट्टो ने कहा कि हम सात माह पूर्व क्यों कांग्रेस सरकार को छोड़ कर आए थे, हमने हर मंच से आपको बताया था और अब वह सच्च भी होने जा रहा है।

भुट्टो ने कहा कि जिस प्रकार आज हिमाचल की जनता महंगाई की मार झेल रही है और कर्मचारी सैलरी और अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी कर रहे है, पेंशनर्स को पेंशन के लाले पड़े है। सीएम के चारों तरफ मित्रों की टोली लूटपाट करने में लगी है, इसका मतलब साफ है कि राज्य की सुक्खू सरकार दिवलियापन घोषित कर चुकी है।

भुट्टो ने कहा कि केंद्र सरकार से हिमाचल के साथ कुटलैहड़ विस क्षेत्र को 1088 यानी 16,32 करोड़ की धनराशि परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए मिल रही है और केंद्र सरकार द्वारा उक्त परिवारों को पहली किस्त भी खाते में डाल दी गई है। लेकिन कुटलैहड़ के विधायक प्रधान मंत्री आवासीय योजना पर अपनी सरकार की मोहर लगाकर आवासीय योजना बनाकर स्वीकृत पत्र वितरण करके जनता को गुमराह कर रहे है।

कुटलैहड़ की जिन योजनाओं की गाथा विधायक गा रहे है वह मेरे द्वारा स्वीकृत करवाई गई है। फिर चाहे सड़कें हों,रास्ते हों या जल शक्ति विभागीय योजनाएं। भुट्टो ने कहा कि हमने 17 करोड़ कुटलैहड़ में पेयजल योजनाओं के लिए  और 15 करोड़ सड़कों के लिए बही केंद्र से नावार्ड के तहत कुटलैहड़ की सडकों के लिए 56 करोड़ और सिंचाई योजना के लिए 47 करोड़ शिवा प्रोजेक्ट से स्वीकृत करवाया है।

भुट्टो ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं पर अपना फट्टा लगाकर विधायक महोदय केवल अपने सपने पूरा करने में लगे है। इस मौके पर जिला पार्षद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, कुटलैहड़ भाजपा महामंत्री राजेंद्र मलांगड़,जिला भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सुषमा ठाकुर,जिला पार्षद निशा भुल्लर, उपप्रधान जीवन शर्मा, कैप्टन प्रीतम डडवाल,सुदर्शन शर्मा, अरुण मनकोटिया, श्याम सिंह ठाकुर, के अलावा सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Innocent Heart School
Disclaimer: All news on Encounter India is computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

अगर आप हमारे साथ कोई खबर साँझा करना चाहते हैं तो इस +91-95011-99782 नंबर पर संपर्क करें और हमारे सोशल मीडिया Encounter Newspaper को फॉलो करने के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें,

Follow us on social media:

Popular

More like this
Related

इस इलाके में सरपंच की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने हाइवे पर लगाया जाम

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर में एक सरपंच की हलई...

Air Marshal अमर प्रीत सिंह बने वायुसेना के नए चीफ, 5000 घंटे से अधिक Flying करने का अनुभव

नई दिल्ली। वायु सेना उप प्रमुख एयर मार्शल अमर...

Punjab News: सासंद अमृतपाल सिंह के पिता ने चुनाव को लेकर कही एहम बात, देखें वीडियो

गुरदासपुरः सासंद अमृतपाल सिंह के पिता ने पंचायती चुनाव...

Punjab News : आटा मिल का शटर तोड़ लाखों की नकदी चोरी, देखें वीडियो

लुधियाना। शहर में आए दिन लूटपाट और चोरी की...

Punjab News: ब्याज पर 5 हजार रुपए देने से मना करने पर दुकानदार पर किया हमला, देखें वीडियो

अमृतसरः मकबूलपुरा इलाके में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने...

44 की हुईं ‘बेबो’, Birthday पर Kareena Kapoor ने दिखाया Sizzling अवतार

मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री करीना कपूर आज 44...
error: Content is protected !!