
बीबीएन के लोगो मे लीग को लेकर भारी उत्साह
क्रिकेट लीग देगी युवाओ को नशे से से दूर रहने का संदेश – मुकेश जैन
बद्दी/सचिन बैंसल: बीबीएन की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग चौहानस बीबीएन क्रिकेट लीग 2025 का आगाज होने जा रहा हैं। लीग शुरू होने के पहले सभी टीमों के कप्तानों द्वारा ग्राउंड का निरीक्षण किया गया। सभी कप्तान व आयोजक दोपहर 1:00 बजे निमंत्रण पैलेस पहुंचे और वहां पर जाकर हो रही तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर बीबीएन क्रिकेट लीग के अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9:00 बजे से चोहन्स बीबीएन क्रिकेट लीग 2025 का आगाज होगा ।उन्होंने कहा ठीक 10:00 बजे पहला मैच शुरू होगा पहले दिन 5 मैच होंगे वह दूसरे दिन चार मैच होंगे वह तीसरे दिन भी चार मैच होंगे उन्होंने कहा कि है बीबीएन क्रिकेट लीग बहुत रोमांचित होती जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार इसका उद्देश्य से जो टू ड्रग्स है ।नशे से युवाओं को दूर रखना इसका मुख्य उद्देश्य है।
उधर वॉइस ऑफ बद्दी के कप्तान सचिन बैंसल ने बताया कि इस श्रृंखला को देखते हुए पूरे बीबीएन में काफी उत्साह है । सभी लोगों की जुबान पर इसी श्रृंखला का नाम है। उन्होंने कहा कि उनका पहला मैच नालागढ़ एसडीएम 11 से है ।
उधर दूसरी ओर रॉयल वॉरियर्स के कप्तान एसडीम नालागढ़ राजकुमार ने कहा कि हमें इस श्रृंखला को लेकर सभी लोगों में भारी उत्साह है और हम आशा करते हैं बीबीएन इस तरह ही श्रृंखला हर साल करवाता रहेगा। इस मौके पर एसडीम नालागढ़ राजकुमार, एसडीएम बद्दी विवेक महाजन ,मुकेश जैन ,वाई इस गुलेरियाज़ राजीव सत्या, अजय चौहान, विक्रम ठाकुर, हेमराज चौधरी, करण शर्मा ,अनुभव बेसिन, मान सिंह माना व अन्य लोग मौजूद रहे।
