ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा 10 मेगावाट सौर परियोजना अगलोर में मंगलवार को राजकीय माध्यमिक पाठशाला छपरो मैं बच्चों की प्रतियोगिता करवाई जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 8 तक बच्चों को लिया गया l प्रतियोगिता में जो बच्चे प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर रहे उन्हें प्रोत्साहन के तौर पर लेखन सामग्री बांटी गईl बच्चों को चाय पान भी करवाया गया l प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के एसडीओ श्री राकेश कुमार श्री विनय कpलेश इस मौके पर उपस्थित रहे l
श्री देवराज सांखला ने बच्चों को तथा पूरे स्टाफ को सौर परियोजना में आने का आग्रह किया और कहा कि हमारे कुtलेहर के क्षेत्र में यह सबसे बड़ी परियोजना है और हम सबको इसे देखना चाहिए इससे यह पता लगता है की सौर ऊर्जा कैसे प्राप्त होती है और हम आगे भी परियोजना लगाने के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं बता दें कि सौर परियोजना प्रशासक श्री देवराज सांखला हर स्कूल में ऐसे सेमिनार आगे भी करते रहेंगे l