
ऊना/सुशील पंडित : समाज सेवा में अग्रसर मानव सेवा समिति खुरवाईं द्वारा स्थानीय सामुदायिक भवन में चौथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 32 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। शिविर का उद्घाटन लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री के प्रबंधक एवं समाजसेवी योगराज योगी ने किया। बही पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष एवं स्थानीय वार्ड से जिला पार्षद सदस्य कृष्ण पाल शर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की । कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ने की। इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें रक्तदान के लिए हरी झंडी दी। समिति के सचिव ने बताया कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिलता है, बल्कि यह दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ना है। इस अवसर पर नगर के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। और कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया और इसे एक अनोखा अनुभव बताया। रक्तदान से शरीर में नई कोशिकाओं का निर्माण होता है और यह सेहतमंद रहने का एक बेहतरीन तरीका है। समिति के कोषाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया।

कार्यक्रम के अंत में समिति के अध्यक्ष शिवपाल ने सभी रक्तदाताओं, डॉक्टरों और आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी समिति इस तरह के सामाजिक कार्यों को जारी रखेगी। यह शिविर नगरवासियों के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ और कई नए रक्तदाताओं ने इस नेक कार्य में जुड़ने की इच्छा व्यक्त की। इस मौके पर शिवलाल शर्मा अध्यक्ष राम प्रकाश बैंस महासचिव डॉ महेंद्र भारद्वाज कोषाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा मुख्य सलाहकार सुनील वनियाल संयोजक संजीव ठाकुर उपाध्यक्ष रमेश फौजी वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर दास प्रेस सचिव योगराज जोगी मुख्य संरक्षण सुरेश कुमार मुख्य निरीक्षक राधेश्याम सदस्य राजकुमार फौजी सदस्य राज कमल सदस्य प्रकाश चंद सदस्य प्रधानाचार्य ठाकुर दलवीर सिंह मुख्य अध्यापक विजय पटियाल जनक राज शर्मा पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।
पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल ने 41वीं बार तो बेटे राहुल ने नौवीं बार किया रक्तदान
जिला पार्षद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं स्थानीय जिला पार्षद सदस्य कृष्ण पाल शर्मा ने समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए 41वीं बार तो उनके बेटे राहुल शर्मा ने नौवीं बार रक्तदान किया। उनका यह समर्पण रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंदों की मदद करने के उद्देश्य से किया गया। रक्त दान के बाद कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि रक्त दान से बढ़कर कोई दान नहीं है। यह न केवल किसी की जान बचाता है, बल्कि समाज में मानवीय संवेदनाओं को भी मजबूत करता है।” उन्होंने युवाओं से भी रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। शर्मा ने कहा कि नियमित रक्तदान से न केवल दूसरों की मदद होती है, बल्कि रक्तदाता का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने कृष्ण पाल शर्मा के इस योगदान की सराहना की। उनके इस नेक कार्य से प्रेरित होकर कई अन्य लोगों ने भी रक्तदान करने का संकल्प लिया।
15 New Post Views