बददी/सचिन बैंसल: बददी उपमंडल के तहत बीबीएनडीए आवासीय कालोनी अब एपीजी घरेलू गैस पाईप लाईन से जुड गई है। आवासीय कॉलोनी नजदीक सनसिटी बददी में इंडियन आयल व अडानी ग्रुप की और से बददी बरोटीवाला नालागढ़ विशेष क्षेत्र में एपीजी घरेलू गैस पाइप लाइन का शुभारम् सोनाक्षी सिंह तोमर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.बी.न.डी.ए द्वारा किया गया।
इंडियन आयल और अडानी समूह की और से अखिल गुप्ता प्लांट हेड व उनके अन्य कर्मचारी भी वहां पर मौजूद थे। अखिल गुप्ता ने बताया की एपीजे घरेलू गैस पाइप लाइन का बीबीएनडीए आवासीय कालोनी के बाद बददी क्षेत्र में विस्तार किया जाएगा। उन्होने यह भी बताया की यह गैस एलपीजी गैस के मुकाबले सस्ती दरों व बिना किसी झंझट के उपलब्ध रहेगी। जिससे गैस सिलेंडर से होने वाली परेशानियों से बचा जा सकेगा। सोनाक्षी सिंह तोमर(भा. प्र. से ) मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.बी.न.डी.ए ने इंडियन आयल व अडानी ग्रुप के अधिकारियों से आग्रह किया किया की एपीजी गैस पाइप लाइन को जल्द से जल्द हर घर तक पहुंचने का प्रयास करें । इस मौके पर बी.बी.न.डी.ए के े अधिकारी, कर्मचारी व कॉलोनी वासी मौजूद रहे । अभी कालोनी पाईप लाईन से जुडी है जबकि यहां पर गैस का संचालन दो माह बाद होगा।