
स्कूल प्रबंधन को सौंपी चाबियाँ
बददी/सचिन बैंसल: बद्दी के काठा स्तिथ आयुरवेट लिमिटेड कंपनी ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला शीतलपुर में सीएसआर के माध्यम से तीन कमरों का निर्माण कर प्रधानाचार्य को चाबी सौंपी ।कंपनी प्रबंधक ने बताया कि लगभग 22 लाख की लागत से तीन कमरों को तैयार किया गया है जिसमें नन्हे छात्र आने वाले समय में शिक्षा ग्रहण करेंगे।

कंपनी के डारेक्टर के.रविकांत ने बताया कि उनकी कंपनी सीएसआर के माध्यम से इससे पहले भी पांच स्कूलों में अलग-अलग प्रकार के कार्य करवा चुकी हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि काठा, भटौली कला, बिलावाली, जुड़ी कला व बद्दी में भी सीएसआर के माध्यम से कार्य करवाए गए हैं ।उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र का विकास करना है जिसमें की छात्र जो कि देश का भविष्य है वह बहुत ही अहम भूमिका निभाते हैं। अगर उन्हें अच्छी शिक्षा मिले तो वह आगे चलकर देश का अच्छा नेतृत्व कर सकेंगे। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन के अध्यापक मदनलाल, दीपक रामशहर अजुकेशन बोर्ड के दत्ता राम चौधरी ,सेंट्रल हेड टीचर तारा देवी, पंचायत प्रधान बेबी रानी, पूर्व प्रधान भाग सिंह कुंडल्स, बीडीसी सदस्य चरणों देवी, स्कूल कमेटी की प्रधान प्रीत कौर व कंपनी प्रबंधक संदीप बक्शी, संजीत राणा, मदनलाल, विमल धर मौजूद रहे।