ऊना/ सुशील पंडित: जिला मुख्यालय के अंतर्गत आते गांव झलेडा में गाड़ी के आगे बस लगा कर रोडवेज के चालक व परिचालक ने गाली-गलौज व मारपीट करने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सुरिन्द्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव वरनोह ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि जब यह गाड़ी में अपने घर जा रहा था।
तो पंजाब रोडबेज की बस ने झलेड़ा में इसकी गाड़ी के सामने अपनी बस लगा दी व् इसका रास्ता रोककर इनके साथ गली गलोच व् मारपीट की I शिकायत के आधार पर पुलिस ने ड्राईवर शमशेर सिंह व कंडक्टर हैप्पी (पंजाव रोडवेज) के विरुद्ध धारा 126(2),115(2), 351(3), 3(5) भा0न0स0 के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।