
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल हरोली में टाहलीवाल फायर चौकी को अपग्रेड कर सब फायर स्टेशन का दर्जा देने की डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की घोषणा का फायर यूनियन के स्टेट प्रेस प्रवक्ता मुकेश जसवाल ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड अवधि में टाहलीवाल फायर चौकी का आलिशान भवन करोड़ो की लागत से तैयार करवाया गया है ।
जिसमें कर्मचारियों की ड्यूटी रूम व रिहायश के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है । उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड विभाग का विस्तार बड़े स्तर पर प्रदेश में हो रहा है। फायर ब्रिगेड स्टेशनों , सब फायर ब्रिगेड स्टेशनों व फायर पोस्टों की संख्या लगातार वृद्धि हो रही है। यूनियन प्रवक्ता ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से पडोगा इंडस्ट्री क्षेत्र में नई फायर पोस्ट खोलने का भी आग्रह भी किया है।
