
ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्ब के अंतर्गत पड़ते गांव आठवां के पास एक युवक को 1.3 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना अम्व के मुलाजिम गांव आठवां में मौजूद थे तो शक के आधार पर एक बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के बाइक चालक को रोका और उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उस युवक से 1.3 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पहले भी इस युवक पर गगरेट पुलिस थाने में मामला दर्ज है।
वहीं पुलिस ने गांव अम्वोटा निवासी दिलशाद मोहम्मद 25 वर्षीय युवक के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना अम्व में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
