
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के इंदिरा ग्राउंड में चल रही भर्ती प्रक्रिया में धांधली के आरोप भर्ती में भाग लेने आए युवकों ने लगाए और भर्ती स्थल के बाहर ऊना-चंडीगढ नेशनल हाईवे जाम कर दिया। युवाओं का आरोप है कि सैकड़ों युवाओं के बैच से एक भी युवा को भर्ती में पास नहीं किया, जिस कारण युवाओं ने मिल कर इंदिरा ग्राउंड के बाहर इकट्ठा होकर हाईवे जाम कर दिया। एक घंटे तक युवाओं का हंगामा चलता रहा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की स्थिति बिगड़ती देख पुलिस दल मौके पर आया, लेकिन युवाओं को चार-पांच पुलिस जवान काबू नहीं कर पाए। और पुलिस मौके पर वुलानी पड़ी ।।चक्का जाम के दौरान युवाओं ने एंबुलेंस को जाने दिया, लेकिन अन्य वाहन रोक दिए। पुलिस ने कई बार युवाओं को हटाने का प्रयास भी किया, लेकिन दोबारा युवा सड़क पर डट गए। इस दौरान पुलिस और युवाओं में धक्का-मुक्की का माहौल रहा। हाईवे करीब 15 मिनट तक जाम रहा, लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे जाम खुलवा दिया।