ऊना/सुशील पंडित: थ्रो बाल फैडरेशन ऑफ इंडिया के सौजन्य से मध्यप्रदेश के इंदौर में 9से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर थ्रो बाल खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। जिसमें देश भर के अलग-अलग राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। बहीं पर हिमाचल प्रदेश थ्रो बाल के अध्यक्ष अमन शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश के इंदौर में होने वाली 34वीं नैशनल थ्रो बाल जूनियर खेलकूद प्रतियोगिता 9से11 दिसंबर 2024 तक चलेगी । बहीं पर लड़कियों में मानसी राणा तथा लड़कों में आदर्श ठाकुर को हिमाचल प्रदेश टीम का नेतृत्व सौंपा गया है।
बहीं पर आदर्श ठाकुर लड़कों तथा मानसी राणा को लड़कियों की टीमों के कप्तान नियुक्त किए जाने पर आदर्श ठाकुर व मानसी राणा ने हिमाचल प्रदेश थ्रो बाल ऐसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अमन शर्मा, महासचिव जोगिंद्र देव आर्य, मुख्य संरक्षक अजय ठाकुर,अक्षय शर्मा सहित राष्ट्रीय मैच रैफरी व कोच यशवीर सिंह,कोच पूर्ण चंद शर्मा,कोच मुरारी लाल सहित अन्य थ्रो बाल कोच व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।और कहा कि जो जिम्मेदारी हमें दी गई है उस पर खरा उतरने की हर संभव प्रयास किए जाएंगे।