
ऊना/सुशील पंडित: नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष पंकज कतना की अगुवाई में गगरेट नगर पंचायत के एक प्रतिनिधि द्वारा पत्रकार को डराने व जान से मारने की धमकी बारे डीसी राघव शर्मा को मांग पत्र सौंपा गया। एनयूजे अध्यक्ष पंकज कतना ने मीडिया कर्मी से बदसलूकी करने व जान से मारने की धमकी देने की कड़ी भर्त्सना की है।बीते सप्ताह जिला ऊना के गगरेट में कथित गैर कानूनी नशा निवारण या पुनर्वास केंद्र में एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद कुछ समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित हुए। जिसके बाद गगरेट नगर पंचायत के एक प्रतिनिधि द्वारा कथित तौर पर पत्रकार को डराने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस विषय में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल हो रही है। प्रकाशित समाचार पत्रों में स्थानीय पत्रकार के मुताबिक यह अवैध नशा निवारण या पुनर्वास केंद्र गगरेट नगर पंचायत के एक प्रतिनिधि की संपत्ति है। और इस वजह से स्थानीय पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी गई।
इस मामले की निंदा करते हुए और इसे गंभीरता से लेते हुए एनजेयू के अध्यक्ष पंकज कतना ने जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कार्रवाई करने की अपील की है। सूत्रों के मुताबिक नगर पंचायत गगरेट के इस प्रतिनिधि ने कुछ माह पहले ही जाने-माने राष्ट्रीय राजनीतिक दल का दामन थामा था और उनकी सहायता से सत्ता भी हासिल की है। राजनीतिक सरंक्षण के चलते अब यह प्रतिनिधि सत्ता के नशे में चूर होकर प्रेस की आजादी को भी दबाना चाहता है। एनजेयू अध्यक्ष पंकज कतना का कहना है कि जब तक इस प्रतिनिधि के विरुद्ध जांच चल रही है तब तक उन्हें संविधानिक पदों से दूर रखा जाए तथा सभी राजनीतिक दलों को उस से दूरी बनाए रखने की अपील की है और इस संबंध में जिलाधीश ऊना को एक विज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया तथा उचित कार्रवाई अमल में लाने की अपील की गई ।