
शिमला /सुशील पंडित: प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों के बाद अब हिमाचल प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड भी फर्जी मार्कशीट बेचने वालों के निशाने पर आ गया है। इस बात की पुष्टि बद्दी के एक निजी विश्वविद्यालय की वेबसाइट बनाकर फर्जी मार्कशीट बेचे जाने की जांच में हुई है। पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच करने पर स्कूल शिक्षा बोर्ड की भी छह से ज्यादा फर्जी मार्कशीट बरामद हुई हैं।दिल्ली में बैठे गिरोह के सदस्यों ने देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित विश्वविद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों की मार्कशीट बेचने का काम किया है।इसके लिए वे संस्थानों की पुरानी वेबसाइटों के अलावा फर्जी वेबसाइटों का सहारा लेते हैं। अभी तक पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और साथ ही मामले में कुछ अहम कड़ियों को जोड़ना बाकी है। अभी तक जांच नतीजे तक नहीं पहुंची है इसलिए मामले में पुलिस के अधिकारी आधिकारिक रूप से बताने के लिए तैयार नहीं हैं। हिमाचल पुलिस की टीमें इस गोरखधंधे में शामिल कुछ लोगों की तलाश में लगातार विभिन्न राज्यों में अपराधियों को पकड़ने के लिए घेराव कर रही हैं।