
ऊना/सुशील पंडित: हिमोत्कर्ष साहित्य, संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद और सीनियर सिटीजन फॉर्म ऊना द्वारा संयुक्त रूप से एमसी पार्क ऊना में आंखों का निशुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया। इस निशुल्क शिविर में करीब 30 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई और उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इस शिविर में हर वर्ग के लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। हिमोत्कर्ष संस्था ऊना के जिला अध्यक्ष करनपाल सिंह मनकोटिया ने बताया कि शिविर में रोटरी आई अस्पताल धुसाड़ा की टीम से आर्र्र्र्ई स्पेशलिस्ट डॉ. अनिल काकड़े, टैक्नीशियन अतुल पराशर व धर्मेंद्र कुमार ने अपनी सेवाएं दी।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक भवन ऊना(एमसी पार्क में स्थित)में हर माह के पहले शनिवार को हिमोत्कर्ष की ओर से आंखों के निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने शहर ऊना व आसपास के लोगों से अनुरोध है कि हर माह आयोजित होने वाले इस शिविर का लाभ उठाएं। इस अवसर पर संस्था के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर, महासचिव ठाकुर यशपाल सिंह, विकास कौंडल, मुकेश जसवाल, सुधीर चौधरी, अजय ठाकुर, मंजू मनकोटिया, अशोक कालिया, नरेश सैनी, मणि कुमार आदि मौजूद रहे।
