
शिमलाः हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर के डकोलड़ में एचआरटीसी की चलती बस में अचानक आग भड़क गई। इससे यात्रियों में दहशत मच गई। हालांकि, चालक-परिचालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। आनन-फानन बस को रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे के समय बस में 38 यात्री माैजूद थे। घटना में बस जलकर राख हो गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना के दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार बस शिंगला से रामपुर जा रही थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल गुप्ता ने बताया की निरीक्षण दल आग लगने के कारणों की जांच करेगा। घटना में बस पूरी तरह से जल गई है। दूसरी ओर बस चालक मदन ने बताया, “वह शिंगला के हाउसिंग बोर्ड के पास यात्रियों को बिठा रहा था, तभी बस से धुआं उठता दिखाई दिया। जिसके बाद उसने तुरंत सभी यात्रियों को बाहर निकलने को कहा, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
लेकिन कुछ ही पलों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और बस जलकर नष्ट हो गई।” घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एचआरटीसी की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। उनका आरोप है कि इस सड़क मार्ग पर अक्सर पुरानी और जर्जर बसें चलाई जाती हैं, जो बीच रास्ते में खराब हो जाती हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने परिवहन विभाग से जर्जर बसों को तुरंत बदलने और नई बसें उपलब्ध करवाने की मांग की है।