
ऊना /सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के गांव धमांदरी (वरेडा) स्तिथ काली माता मंदिर में विशाल भंडारे व झण्डे की रस्म का आयोजन 6 अप्रैल को किया जाएगा।जवकि झण्डे की रस्म सुबह करीब 11 बजे होगी । काली माता मंदिर में नवरात्रों की रामनवमीं के दिन प्रति बर्ष विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए काली माता मंदिर प्रबंधक राम दास ने बताया कि वरेडा स्तिथ काली माता मंदिर में नवरात्रों में 9 दिन क्षेत्र की महिलाओं द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। वहीं आरती के बाद भजन कीर्तन तथा हवन किया जाता है।
मंदिर में भंडारे का आयोजन वैसे तो हर मंगलवार को किया जाता है, परंतु वार्षिक भंडारा 6 अप्रैल, झण्डा रस्म 11 बजे होगी।जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है इस वार्षिक भंडारे के आयोजन में सभी श्रद्धालु श्रद्धा से भाग लेते हैं।
