ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के नजदीकी गांव पेखूबेला में एक व्यक्ति की पेड़ से गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। मृतक की पहचान 59 वर्षीय जसवंत सिंह पुत्र बलठी राम, निवासी पेखूबेला जिला ऊना के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जसवंत सिंह शुक्रवार को अपने घर के पास ही एक पेड़ पर चढ़ा था। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया, जिससे वे जमीन पर गिर गए। गंभीर चोटें आने के कारण उन्हें तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।