
हमीरपुर/सुशील पंडित: वीरवार देर रात को प्राप्त आरटी-पीसीआर टैस्ट की रिपोर्टों में जिला के 6 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि पाॅजीटिव पाए गए लोगों में हमीरपुर के निकटवर्ती गांव डुग्घा के तीन लोग 60 वर्षीय व्यक्ति, 55 वर्षीय महिला और 62 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर के एक निजी स्कूल में कार्यरत 34 वर्षीय महिला, बड़सर उपमंडल के हरसौर क्षेत्र के गांव भलट की 37 वर्षीय महिला और गांव सठवीं का 37 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।