डीएफओ ऊना सुशील राणा के साथ एसडीएम बंगाणा ने चैक किए प्रमाणपत्र
ऊना/ सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश वन विभाग के सौजन्य से प्रत्येक फोरेस्ट वीट में एक वन मित्र की भर्ती हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिसमें उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के तहत 171 अभियार्थी ने वन मित्र बनने के लिए आवेदन किए गए थे। जिसमें प्रत्येक वीट से तीन अभियार्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। इस मौके पर एसडीएम
सोनू गोयल,जिला ऊना वन विभाग के डीएफओ सुशील राणा,वन विभाग बंगाणा रेंज अधिकारी अंकुश आनंद की अध्यक्षता में सभी अभियार्थी के साक्षात्कार लिए गए।इस मौके पर साक्षात्कार देने लगभग 30 अभियार्थी पहुंचे जिनके दस्तावेज सहित अन्य जरूरी कागजात की जांच की गई। इसमें योग्य अभियार्थी का चयन किया जाएगा उसके बाद हर एक वीट में हर एक फोरेस्ट गार्ड के साथ एक वन मित्र साथ रहेगा। जिससे पशु पक्षियों की रक्षा सहित वन संपदा को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी होगी।
डीएफओ ऊना सुशील राणा ने बताया कि हर बीट से तीन अभ्यर्थी अभी तक चयन किए है। ओर विधिवत उनके कागजात चैक करके उनका साक्षात्कार लिया है। अब चयन होने के बाद बन मित्र को घर पर ज्वाइन पत्र पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा को बन मित्र अपनी फॉरेस्ट बीट में देखरेख करेंगे। ओर कोई अपराध जैसे अवैध शिकार अवैध कटान होने पर पैनी नजर रखेंगे। ओर अपनी बीट में पशु पक्षियों की देखरेख भी करेंगे।