शिमला : शिमला और मंडी जिले से हादसे की खबरें सामने आई है। यहां शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के इलाके में बादल फट गया है। इसके साथ ही मंडी के पधर उपमंडल के थलटूखोड़ इलाके में भी बादल फटने से भारी तबाही मची है। घटनास्थल के लिए रेस्क्यू टीमें भेजी जा रही हैं।
इन दोनों ही जिलों में बादल फटने से 28 लोग लापता हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में गुरुवार को बादल फटा है। इस आपदा के बाद से 19 लोगों के लापता होने की खबर है। शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया है कि एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के मंडी के पधर उपमंडल के थलटूखोड में बादल फटने की घटना हुई है।
इस हादसे में 9 लोग लापता बताए जा रहे हैं। मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं। वहीं एक की मौत भी हुई है, जिसका शव बरामद कर लिया गया है। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया है कि जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।