ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के अंतर्गत आते एक गांव की नाबालिग लड़की घर में विना बताए लापता है शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में लड़की के पिता ने बताया कि इसकी बेटी जिसकी आयु 17 वर्ष है वह विना किसी को बताए कहीं चली गयी है जोकि अब तक वापिस नहीं आई है I हम ने अपने तौर पर हर जगह तलाश कर लिया परन्तु वह नहीं मिली उन्हें शक है कि कोई नामालूम व्यक्ति इसकी बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है। पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 137(2) भा0न0स0 के तहत महिला थाना ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।