
ऊना/सुशील पंडित: जिला एवं सत्र न्यायालय ऊना एवं जिला उप-मंडल अंब स्थित न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 10,414 मामलों को लिया गया, जिनमें से 1,507 मामलों का निपटारा आपसी समझौते के आधार पर किया गया। इन मामलों के निस्तारण में ₹1,21,51,156.90 का समझौता किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनिता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मामलों का निपटारा किया गया, जिनमें अपराधिक कंपाउंडेबल और दीवानी विवाद, चेक बाउंस और धारा 138 के तहत एनआई अधिनियम से संबंधित मामले, उपभोक्ता शिकायतों के मामले,मोटर व्हीकल चालान और धन वसूली से जुड़े केस शामिल रहे।