
ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना सदर ऊना के अंतर्गत आते गांव बसोली में पुलिस ने एक घर के पास खेत में लगाए गए अफीम के 128 पौधे बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा बरामद किए गए इन सभी पौधों पर बिना चीरा लगे डोडे भी मिले हैं।पुलिस ने इस संबंध में आरोपित गुरदीप चंद निवासी बसोली के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अतिरिक्त पलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सदर पुलिस को सूचना मिली थी कि बसोली गांव में एक व्यक्ति ने अपने घर के पास खेत में सरसों और प्याज के अलावा बड़ी संख्या में अफीम डोडे के पौधे लगाए हुए हैं।
सदर पुलिस ने सूचना के आधार पर बसोली गांव में दबिश दी तो मौके पर आरोपित की पत्नी अनीता देवी भी वहीं मौजूद थी। पुलिस ने क्यारी में लगाए गए 128 पौधे बरामद किए हैं। पुलिस ने इस संबंध में गुरदीप चंद के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
