
अंबालाः दिल्ली अमृतसर हाइवे पर देर रात एक थार गाड़ी को आग लग गई। इस दौरान कार में दो लोग सवार थे। हादसे के दौरान दोनों सुरक्षित बाहर निकल आए। इसके बाद राहगीरों की मदद से फायरब्रिगेड को सूचित किया गया। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
जानकारी मुताबिक, देर रात 11 बजे एक थार गाड़ी दिल्ली से अमृतसर की ओर जा रही थी। जैसी ही गाड़ी ने जण्ड्लि क्रॉस किया तो कार में से धुआं उठने लगा। कार चालक और कार में सवार अन्य व्यक्तियों ने सूझ बुझ दिखाकर कार को साइड में करके कार से निकल गए। इसके बाद कार ने कुछ ही मिनटों में जोरदार आग पकड़ ली। राहगीरों की सहायता से फायरब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया था। वहीं, इस हादसे में कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। अग्निशामन अधिकारी तरसेम राणा के अनुसार गाड़ी की इंटरनल वाइरिंग में स्पार्किंग के कारण आग लगी हो सकती है।