रोहतक : युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। यह मामला कलानौर से सामने आया है। जहां मां-बाप के सामने ही बेटे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान प्रवीण( 22) निवासी रोहतक के कलानौर के तौर पर हुई है। वह दो भाइयों में छोटा भाई था, उसकी एक बहन भी है। प्रवीण ने 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। घटना उस वक्त हुई जब युवक कलानौर की धर्मशाला में गया हुआ था। इस दौरान 3 हमलावरों ने प्रवीण पर चाकुओं और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घायल को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोहतक के कलानौर निवासी शारदा ने थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह मिड-डे-मिल का कार्य करती है। उसके पास तीन बच्चे हैं। देर रात उसका छोटा लड़का प्रवीन कुमार खाना खाकर घर से बाहर घुमने गया था। जब वह चौक पर पहुंचा तो तीन-चार युवकों ने उसके बेटे पर चाकुओं से हमला कर दिया।
जब प्रवीन मार दिया-मार दिया चिल्लाने लगा तो आवाज सुनकर वह अपने पति प्रेमप्रकाश के साथ चौक पर गई। उन्होंने देखा कि उसके बेटे प्रवीन पर आरोपी चाकूओं से हमला कर रहे थे। अन्य लोगों को आता देखकर आरोपी हथियारों सहित मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हे गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।