पानीपत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हरियाणा के पानीपत आ रहे हैं। जहां, मुख्यमंत्री नायब सिह ने पानीपत की ऐतिहासिक नगरी, सेक्टर 13-17 में कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार हमेशा गंभीर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी यह प्राथमिकता रही है।
जहां, PM वे सेक्टर 13/17 के हुडा ग्राउंड में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ‘बीमा सखी योजना’ को लॉन्च करेंगे। PM मोदी के दौरे को लेकर हरियाणा के पानीपत में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, इसका कोई औपचारिक आदेश नहीं दिया गया है, लेकिन स्कूल मैनेजमेंट्स की तरफ से अभिभावकों को मैसेज भेजकर इस बारे में सूचना दी जा रही है। DC ने स्कूल मैनेजमेंट्स की मीटिंग ली थी, जिसमें उन्हें स्कूल बसों को डायवर्ट करने को कहा गया था। इसके बाद कई स्कूलों ने छुट्टी का ही ऐलान कर दिया।
जिले के DC वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि स्कूल बंद करने के आदेश विभाग या प्रशासन द्वारा नहीं दिए गए हैं। PM मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए कई निजी स्कूल अपने स्तर पर ही फैसला ले रहे हैं। स्कूलों की तरफ से पेरेंट्स को मैसेज भेजे जा रहे हैं, इसमें कोई आपत्ति नहीं है।