पंचकूला : पिंजौर के अमरावती के पास ईडब्ल्यूएस कालोनी में एक 18 साल के युवक द्वारा पुलिस कर्मी पर चाकू से वार करने का मामला सामने आया है। घायल युवक ने तुरंत अपने परिजनों को इस बात की सूचना दी और परिवार वालों ने तुरंत घायल युवक को सेक्टर 6 अस्पताल में दाखिल करवाया। घायल पुलिस कर्मी का नाम प्रतीक है। जो कि पुलिस हेडक्वार्टर में एसपी सीएम फ्लाइंग के कार्यालय में क्लर्क है। घायल प्रतीक के परिवार वालों ने अमरावती चौकी में सूचना दी है।
घायल अवस्था में प्रतीक ने बताया कि वह ईडब्ल्यूएस सोसाइटी में एक फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहता है। घायल प्रतीक ने बताया कि उसकी तबीयत ठीक ना होने के कारण वह आज अपने घर जल्दी चला गया था और शाम को वह अपने घर के पास एक करियाना की दुकान पर गया। जहां पहले से 18 साल का एक युवक वहां खड़ा था। तभी एक दूसरे के साथ दोनों का कंधे से टक्कर हो गई और तभी पुलिसकर्मी को ठीक से चलने के लिए बोलने लग गया और यह बात कहासुनी में बदल गई।
इसी दौरान पुलिसकर्मी के पेट के दाहिनी साइड पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे घायल अवस्था में प्रतीक को सेक्टर 6 अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जब इस बारे में एसएचओ पिंजौर सोमवीर ढांका से बात की गई तो उनका कहना था कि अभी बयान दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित के ब्यान पर जांच की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि किस चीज से वार किया है।