पंचकूला : साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है। जो लोगों को लाखों रुपए की ठगी करता था और अपनी जगह बदल लेता था। बताया जा रहा है कि यह युवक कोई और नहीं मध्य प्रदेश में तैनात एक पुलिसकर्मी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी लोगों को शेयर मार्केट में पैसा लगाने का लालच देकर, सारा पैसा बैंक से ट्रांसफर कर लेता था। संजीव कुमार जो कि सेक्टर 9 पंचकूला का निवासी है। जिसने एक साइबर थाने में शिकायत दी थी। कि मेरे पास एक ग्रुप से मेसेज आया कि ये ग्रुप जॉइन करो, मैने कर लिया।
पीड़ित ने बताया कि ज्योति राजपूत नामक युवती ने एक ग्रुप और बना दिया और मुझे ऐड कर लिया और ज्योति राजपूत नामक युवती ने एक बैंक अकॉउंट खोलने को कहा मैंने खुलवा लिया। जिसके बाद मैंने शेयर मार्केट में 10 हजार लगाए उसके बाद 4 हजार लगाए। ऐसे करते मैंने कुल 11 लाख 87 हजार खाते में डाल लिए। एक रात मुझे मेसेज आया कि सारे पैसे निकल गए और मैने उन नंबर पर फ़ोन किया, जो ग्रुप में था। वो सभी नंबर बंद आने लगे। तभी मैंने सोचा कि मेरे साथ साइबर ठगी हुई है। जिसके बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशकर पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है।